मुरादाबाद में 17 जमाती कोरोना पाजीटिव
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को तब्लीग़ी जमात से जुड़े 17 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले में कोविड-19 पीडितों की संख्या बढकर 19 हो गई है
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को तब्लीग़ी जमात से जुड़े 17 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले में कोविड-19 पीडितों की संख्या बढकर 19 हो गई है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अलीगढ़ मेडिकल कालेज और लखनऊ के केजीएमयू में भेजे गये 43 नमूनों में 17 के कोरोना पाजीटिव होने की पुष्टि हुयी है। सभी पाजीटिव ने दिल्ली जमात में शिरकत की थी। सभी मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है जबकि उन्हे आइसोलेशन में भेजे जाने की तैयारी चल रही है।
उन्होने बताया कि मुरादाबाद में सबसे पहले एक मरीज को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई थी जबकि रविवार को भी एक और जिस युवक की पोजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। वह दिल्ली के निजामुद्दीन से वापस लौटा है। एडीजी कानून एवं व्यवस्था की सूचना पर आठ अप्रैल को पुलिस ने इसे क्वारंटीन किया था। युवक की पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के दस लोगों को क्वारंटीन कर दिया है। युवक का कहना था कि उसका किसी जमात से कोई लेना देना नही है।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से प्राप्त लिस्ट के हिसाब से छिपे जमातियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।