अफगानिस्तान में सेना ने 17 तालिबानी आतंकवादियों को किया ढेर

अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला कर 17 आतंकवादियों को मार गिराया;

Update: 2021-04-28 14:50 GMT

काबुल।  अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में सुरक्षा बलों ने तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला कर 17 आतंकवादियों को मार गिराया और 12 अन्य को घायल कर दिया।

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। मंत्रालय ने बताया कि अफगान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बलों ने वायु सेना की मदद से गजनी प्रांत की राजधानी के बाहर अरेजो इलाके में मंगलवार को तालिबान पर जमान और हवा दोनों ही जरिए से हमला किया।

वक्तव्य के मुताबिक इस हमले में तालिबान के दो नियंत्रण एवं कमान केंद्र, कुछ हथियार तथा गोला-बारूद ध्वस्त किये गये।

इस बीच, तालिबान के एक स्वयंभू प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि आंतकवादियों ने अरेजाे में 10 सरकारी सैनिकों को मार गिराया।

Tags:    

Similar News