वाराणसी में 160 और कोरोना संक्रमित मिले, संख्या 4876 पहुंची

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है और मंगलवार को 160 नये संक्रमितों के मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 4876 हो गई;

Update: 2020-08-12 00:16 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है और मंगलवार को 160 नये संक्रमितों के मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 4876 हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 160 लोगों मेंं कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है । जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4876 पहुंच गई। आज तीन मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसके साथ ही जिले में मृतकों का आंकड़ा 88 पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि आज 156 संक्रमित जो अपने घरों पर (होम आइसोलेशन) तथा 105 कोविड अस्पतालों में इलाज से स्वस्थ्य घोषित किये गए। इस तरह से अब तक 1592 लोग कोविड अस्पतालों में जबकि 1599 अपने घरों पर इलाज से बाद ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 3191 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1597 संक्रमितों को अभी उपचार जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News