कार से 160 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

झारखंड के गोड्डा जिले नें बलबड्डा थाना क्षेत्र के खट्टी गांव के निकट पुलिस ने एक कार से 160 लीटर देसी शराब बरामद कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-10-29 00:40 GMT

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले नें बलबड्डा थाना क्षेत्र के खट्टी गांव के निकट पुलिस ने एक कार से 160 लीटर देसी शराब बरामद कर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध शराब लदा एक वाहन बलबड्डा थाना से बिहार की ओर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी, बलबड्डा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम खट्टी के पास एक कर को रोककर तलाशी ली गई।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के क्रम में डिक्की में छुपाकर रखी गई 160 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई में कारोबारी जुलो साव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बिहार का भागलपुर जिले में खरीक थाना क्षेत्र के अरगम्मा गांव का रहने वाला है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News