अफगानिस्तान में 16 तालिबानी आतंकवादी मारे गये
अफगानिस्तान के फराह प्रांत में अफगानिस्तानी वायुसेना के हवाई हमले में आतंकवादी समूह तालिबान के 16 आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य घायल हुए;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-05 20:13 GMT
अफगानिस्तान । अफगानिस्तान के फराह प्रांत में अफगानिस्तानी वायुसेना के हवाई हमले में आतंकवादी समूह तालिबान के 16 आतंकवादी मारे गये और पांच अन्य घायल हुए हैं।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुहिबुल्लाह मुहिब ने बताया कि शुक्रवार सुबह प्रांत के फराह शहर के बाहर स्थित देहाक गांव में वायुसेना के हवाई हमले से पहले आतंकवादियों ने जांच चौकियों को उड़ाने की कोशिश की थी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय सैन्य अधिकारियों की खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस दौरान सुरक्षा बल के जवान और नागरिकों को काई नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार मारे गये आतंकवादियों में तालिबान का एक डिविजनल कमांडर रज मोहम्मद भी शामिल है।
तालिबान ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।