लोकसभा चुनाव के लिए माकपा ने घोषित किए 16 उम्मीदवार
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को केरल की 16 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की
नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को केरल की 16 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।
माकपा की केरल इकाई के सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने यह सूची जारी की। श्री बालाकृष्णन के मुताबिक इस सूची में चार मौजूदा सांसदों, चार विधायकों, दो पूर्व सांसदों और तीन पूर्व विधायकों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा माकपा ने एक नये चेहरे और दो महिलाओं को भी मौका दिया है।
माकपा केरल की 20 लोकसभा सीटों में से 16 पर चुनाव लड़ रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) केरल की शेष चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
माकपा ने कासरगोड संसदीय क्षेत्र से सांसद पी. करुणाकरण को इस बार टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह पूर्व पार्टी विधायक के.पी. सतीश चंद्रन को टिकट दिया गया है। अन्य उम्मीदवारों में मौजूदा सदस्य पी.के. श्रीमती (कन्नूर), एम.बी. राजेश (पलक्कड़), पी.के. बीजू (अलाथुर) और ए. संपत (अत्तिंगल) शामिल हैं।
सांसद पी के बिजू और एम बी राजेश क्रमश: अलाथूर और पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे जबकि ए संपत चौथी बार अत्तिंगल सीट से चुनावी मैदान में होंगे।
एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष वी पी सानू मलप्पुरम से चुनाव लड़ेंगे।
माकपा ने दो पूर्व राज्यसभा सदस्यों पी. राजीव को एनार्कुलम और के.एन. बालगोपाल को कोल्लम से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।