तुर्की में कोरोना के 1592 नए मामले, कुल 179831 संक्रमित

तुर्की में कोरोना वायरस के 1592 नए मामलों के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 179831 हो गयी है।;

Update: 2020-06-16 09:58 GMT

अंकारा। तुर्की में कोरोना वायरस के 1592 नए मामलों के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 179831 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोका ने इसकी जानकारी दी।

मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि एक दिन में 18 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 4825 पहुंच गयी है। उनके अनुसार तुर्की में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42032 टेस्ट हुए और अब तक यहां 2674203 टेस्ट हो चुके हैं।

श्री कोका ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 947 मरीजों के स्वस्थ्य होने के साथ ही कुल 152364 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि तुर्की में कोरोना वायरस का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News