बिहार में ट्रक से 154 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सुहागपुर गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-327A पर पुलिस ने आज एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-15 19:41 GMT
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सुहागपुर गांव के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-327A पर पुलिस ने आज एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के मथुरा से सुपौल भेजी गयी है।
इस आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की। वाहन जांच के दौरान सुहागपुर गांव के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई।
सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रक से 154 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी। इस सिलसिल में ट्रक चालक, सह चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।