कंचनजंगा एक्सप्रेेस से नकली दवाइयों के 150 डब्बे बरामद
त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस बल और राज्य पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कंचनजंगा एक्सप्रेेस से नकली दवाइयों के 150 डब्बे बरामद किए।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 15:43 GMT
अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस बल और राज्य पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कंचनजंगा एक्सप्रेेस से नकली दवाइयों के 150 डब्बे बरामद किए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त दल ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में छापेमारी की थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें कल रात गुप्त सूचना मिली थी कि नकली दवाइयों की तस्करी होने वाली है इसलिए ये छापेमारी की गई थी। सूत्रों ने बताया ट्रेन के डब्बों की सफाई के दौरान 30 पैकेट गांजा भी बरामद किया गया।