15 साल बाद भारत के एडिलेड में जीतने की उम्मीद
भारत को इस मैदान में जो एकमात्र जीत मिली है वह उसे सौरभ गांगुली के नेतृत्व में दिसंबर 2003 में मिली थी
एडिलेड । पहली पारी के शतकधारी चेतेश्वर पुजारा (71) और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (70) के शानदार अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन से भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत की उम्मीद दिखाई देने लगी है।
भारत ने मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं और उसे जीत हासिल करने के लिए अभी 219 रन की जरूरत है जबकि भारत को चार मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के लिए छह विकेट चाहिए।
भारत को एडिलेड मैदान पर दूसरी जीत की उम्मीद दिखाई दे रही है। भारत को इस मैदान में जो एकमात्र जीत मिली है वह उसे सौरभ गांगुली के नेतृत्व में दिसंबर 2003 में मिली थी।