पन्ना की रेत खदानों में कार्रवाई में 15 ट्रक व दो एलएनटी मशीने जब्त

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रेत खदानों में कलेक्टर की अगुवाई में राजस्व, खनिज एवं पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई में रेत से भरे 15 ट्रक तथा दो एलएनटी मशीनों को जब्त किया गया है।;

Update: 2020-01-23 14:07 GMT

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रेत खदानों में कलेक्टर की अगुवाई में राजस्व, खनिज एवं पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई में रेत से भरे 15 ट्रक तथा दो एलएनटी मशीनों को जब्त किया गया है।

रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अजयगढ़ सुरेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात कलेक्टर कर्मवीर शर्मा खनिज अमले के साथ अजयगढ़ पहुंचे और उन्होंने तीन टीमों का गठन कर रेत खदानों में छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस कार्रवाई में जिगनी रेत खदान से दो एलएनटी मशीनों को अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा गया , जबकि नई रेत खदान में रेत से भरे 17 ट्रक पकड़े गए हैं। जब्त किए गये सभी ट्रकों व एलएनटी मशीनों को चंदौरा पुलिस चौकी में रखवाया गया है। अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई जारी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News