बागपत में 15 हजार इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

 उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया;

Update: 2019-08-05 20:15 GMT

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्राईम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात मोटर साइकिल लूट कर भाग रहे बदमाशों को शिव मंदिर चमरावल रोड पर घेर लिया।

इस बीच पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को ईलाज के लिए अस्पाल भेज दिया गया है। इस दौरान इसके दो साथी भागने में सफल रहे।

उन्होंने कहा कि घायल बदमाश का नाम मुंदर उर्फ दिनेश ढिकौली का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा ,कारतूस एवं लूट की मोटरसाईकिल बरामद की गई।

इस बदमाश के खिलाफ बागपत व गाजियाबाद जिले में लूट, हत्या का प्रयास आदि के सात अभियोग पंजीकृत है।

यह बदमाश कोतवाली बागपत में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News