बीजापुर में विधानसभा चुनाव के लिए तैनात होंगे 15 हजार जवान

 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 15 हजार जवानों को तैनात किया जाएगा;

Update: 2018-10-07 13:14 GMT

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 15 हजार जवानों को तैनात किया जाएगा। 

सीआरपीएफ के डीआईजी आलोक अवस्थी व कलेक्टर केडी कुंजाम ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले हफ्ते से बल पहुंचना शुरू हो जाएगा। नेताओं के लिए अंदरूनी इलाकों में सभा के लिए कुछ शर्तें भी पुलिस ने रखी हैं। प्रशासन ने खबरदार किया है कि नक्सली अपने ही संगठन में फूट के चलते वे किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने चुनाव की तैयारियों की जानकारी के बारे में बताया कि अंदरूनी इलाकों में सभा-प्रचार से दो दिन पहले पुलिस को सूचना देना जरूरी है। 

Tags:    

Similar News