तेलंगाना के नाबालिग सुधार गृह से 15 कैदी निकल भागे

तेलंगाना के सैदाबाद स्थित नाबालिक सुधार गृह से आज 15 नाबालिग कैदी भाग निकले;

Update: 2018-05-14 14:32 GMT

हैदराबाद । तेलंगाना के सैदाबाद स्थित नाबालिक सुधार गृह से आज 15 नाबालिग कैदी भाग निकले। उन्होंने भागने के लिए खिड़की की रोड तोड़ दी। 

#WATCH 15 prisoners escaped from Juvenile Home in Hyderabad's Saidabad. Police teams deployed in their search #Telangana (13.05.18) pic.twitter.com/rVhYqzIMTj

— ANI (@ANI) May 13, 2018


 

नाबालिग सुधार गृह के सूत्रों के अनुसार नाबालिक किशोर दोपहर डेढ़ बजे से दो बजे के बीच खिड़की की रॉड तोड़कर भाग निकले। प्रत्येक नाबालिक कैदी पर कम से एक चार केस लगे हुए हैं। इन नाबालिक कैदियों में 10 रंगा रेड्डी, चार हैदराबाद और महाबुबनगर से है। 

सूत्रों ने कहा कि इस संबंध में नाबालिग सुधार गृह के दो सुरक्षा कर्मियों को निलंबित किया गया है। सैदाबाद पुलिस ने मामले को दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News