रिटायर्ड कर्मी से 1.50 लाख की ठगी
एक रिटायर्ड एनटीपीसी कर्मी से एटीएम लॉक होने का झांसा देकर कार्ड वेलिडिटी रिनिवल कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई;
कोरबा-दर्री। एक रिटायर्ड एनटीपीसी कर्मी से एटीएम लॉक होने का झांसा देकर कार्ड वेलिडिटी रिनिवल कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ की है। जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत साडा कॉलोनी के क्वाटर नंबर एमआईजी 419 में बुधराम सिंह पिता स्व. रामरतन सिंह जगनारायण के मकान में किराए पर निवास करता है।
22 अगस्त को बुधराम के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 8910985073 से फोन आया। उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय जमनीपाली एसबीआई ब्रांच के आशीष अग्रवाल के रूप देते हुए कहा कि उसका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है और कार्ड की वेलिडिटी समाप्त हो गई है। बुधराम को उसने कार्ड रिनिवल कराने को लेकर झांसा दिया, जिसके झांसे में आकर बुधराम ने ओटीपी नंबर व अन्य गुप्त नंबर उसे बता दिए।
इसके बाद उसके खाते से 74 हजार 999 दो किश्तों में आहरण कर लिए गए। बुधराम के मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ कि उसके खाते से 1 लाख 49 हजार 998 रुपए पार हो गए हैं। 23 अगस्त को बैंक पहुंचकर उसने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दर्री थाना पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर पतासाजी में तेजी लाई है।