स्कूल वैन पलटी से 15 घायल
गुजरात में भरूच जिले के वागरा क्षेत्र में आज एक स्कूल वैन के पलट जाने से 15 बच्चे घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 17:47 GMT
भरूच। गुजरात में भरूच जिले के वागरा क्षेत्र में आज एक स्कूल वैन के पलट जाने से 15 बच्चे घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि वागरा रेलवे फाटक के निकट सुबह ज्ञान सरिता स्कूल की वैन अचानक बेकाबू होकर पलट गयी। हादसे में अपने-अपने घरों से वैन में स्कूल जा रहे 15 बच्चों को चोट आयीं।
सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 14 बच्चों को घर भेज दिया गया जबकि एक छात्रा अस्पताल में भर्ती है।