उपचार के दौरान 14 वर्षीय लड़की ने भी तोड़ा दम
बादलपुर थाना के क्षेत्र के जीटी रोड पर बीती रात वैगनार कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई;
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर थाना के क्षेत्र के जीटी रोड पर बीती रात वैगनार कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा भयंकर होने से मौके पर ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। चार लोग गंभीर रूप से घायल है।
घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपचार के दौरान 14 वर्षीय युवती भी की मौत हो गई। एनसीआर में तेज रफ्तार के चलते सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। आए दिन कोई ना कोई सड़क हादसे में अपनी जिदंगी से हाथ धो रहा है। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी खेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से छह लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में रिस्तेदार के घर पर शादी समारोह से अपने गांव बढ़पुरा जा रहे थे। टक्कर में वैगनार कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार मासूम बच्चों के सहित दस लोगों में से छह लोगों की मौत हो गई। कार चालक मनवीर, नीतू सहित मासूम बच्चे खुशी, निशा व अर्जुन की मौके पर मौत हो गई। और अंजली की मौत अस्पाताल में इलाज के दौरान हो गई।
दीपांशु ,कशिश, प्रशान्त व संजू गम्भीर रूप से घायल हो गए। सुचना मिलते ही पुलिस भी मोके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए गाजियाबाद के सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बादलपुर के एसएचओ ने बताया है कि मृतकों का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जबकि सड़क हादसे में घायलों लोगो को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए एडमिट करा दिया गया है जहाँ उनकी स्थति नाजुक बनी हुई है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस में जुटी हुई है।
जीटी रोड पर खड़े वाहनों से होते हैं हादसे
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सड़क के किनारे होटल बने हुए है। होटलों के पास पार्किंग नहीं होने से वाहन चालक सड़क के किनारे ही वाहनों को खड़ा करते है। जिसको बादलपुर की पुलिस अनदेखी कर रही है।
बुधवार रात को हुआ हादसा भी होटल के बाहर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराकर एक बड़ा हादसा हो गया। जीटी रोड पर अधिक संख्या में होटल बने हुए है। चालक वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर खाना खाने जाते है। सड़क पर खड़े वाहनों से आए दिन हादसे हो रहे है। लेकिन पुलिस इन हादसों से सबब नहीं ले रही है।