अल्जीरिया में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए

अल्जीरिया में कोरोना वायरस के शनिवार को 148 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 51995 पहुंच गई;

Update: 2020-10-04 01:25 GMT

अल्जीयर्स। अल्जीरिया में कोरोना वायरस के शनिवार को 148 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 51995 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि सात और लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1756 हो गयी। इस बीच 97 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 36482 हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News