मराठवाड़ा में कोरोना के 1403 नये मामले, 40 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1403 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस महामारी के कारण 40 लोगों की मौत हो गयी।;

Update: 2020-09-23 09:52 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1403 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस महामारी के कारण 40 लोगों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विभिन्न जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित औरंगाबाद रहा जहां 358 नये मामले सामने आये और सात लोगों की मौत हुई, उसके बाद उस्मानाबाद में 206 नये मामले तथा सात की मौत, लातूर में 240 नये मामले तथा छह की मौत, नांदेड़ में 232 नये मामले और पांच मौतें, जालना में 78 नये मामले और पांच मौतें, परभणी में 76 नये मामले और पांच मौतें, बीड में 146 नये मामले और चार मौतें तथा हिंगोली में 54 नये मामले और एक मौत का मामला सामने आया है।

Full View

Tags:    

Similar News