कुशीनगर में 55 लाख की 1400 पेटी शराब बरामद
उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले तरयासुजान क्षेत्र से पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी कर ले जायी जा रही 1400 पेटी हीट प्रीमियम विस्की अरूणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद की;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-17 23:31 GMT
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले तरयासुजान क्षेत्र से पुलिस ने एक ट्रक से तस्करी कर ले जायी जा रही 1400 पेटी हीट प्रीमियम विस्की अरूणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के तरयासुजान क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय , निष्कर्षण और परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज तरयासुजान पुलिस द्वारा लतवाचट्टी के पास से ट्रक में लदी तस्करी कर ले जायी जा रही 1400 पेटी शराब बरामद की।
उन्होंने बताया बरामद शराब अरूणाचल प्रदेश की बनी हुई है। बरामद शराब की कुल 67200 शीशी प्रत्येक 180 एमएल है।