अमेरिका के वर्जीनिया में चिट्ठी का लिफाफा खोलने से 14 लोग अस्वस्थ
अमेरिका में वर्जीनिया प्रांत में अरलिंगटोन स्थित सेना के ठिकाने पर चिट्ठी का लिफाफा खोलने के बाद अचानक 14 लोग अस्वस्थ हो गये जिनमें तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-28 11:54 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका में वर्जीनिया प्रांत में अरलिंगटोन स्थित सेना के ठिकाने पर चिट्ठी का लिफाफा खोलने के बाद अचानक 14 लोग अस्वस्थ हो गये जिनमें तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्वाइंट बेस मेयर-हेंडरसन हाल के प्रवक्ता ने बताया कि सेना कार्यालय में कल कुछ लोगों ने एक लिफाफे को खोला , जिसके बाद अचानक ही वहां मौजूद लोग असहजता एवं अस्वस्थ महसूस करने लगे।
इनमें से तीन लोगों की हालत अधिक बिगड़ गयी , जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि लिफाफे को नष्ट कर दिया गया है। नौसेना अपराध जांच सेवा और संघीय जांच ब्यूरो के अधिकारी घटना के संयुक्त जांच-पड़ताल कर रहे हैं।