छत्तीसगढ़ लौटे 14 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। हाल ही में राज्य को लौटे 14 प्रवासी मजदूर रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-04 00:54 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। हाल ही में राज्य को लौटे 14 प्रवासी मजदूर रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि ये सभी छत्तीसगढ़ के हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से छह कबीरधाम जिले के हैं और आठ दुर्ग जिले के हैं।
सिंह देव ने लोगों से अपील की कि वे इन मरीजों के प्रति संवेदनशील रहे, क्योंकि वे भी राज्य के भाई-बहन ही हैं।
छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से अभी लौटने वाले हैं। उन्होंने कहा, "हमें विपरीत स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार रहना चाहिए।"