14 भारतीय एथलीट स्पेशल ओलम्पिक यूनिफाइड फुटबॉल कप में हिस्सा लेंगे

 इस साल अमेरिका के शिकागो में 17 से 20 जुलाई तक होने वाले स्पेशल ओलम्पिक यूनिफाइड फुटबाल कप में इस बार 14 भारतीय एथलीट हिस्सा लेंगे;

Update: 2018-07-11 14:01 GMT

नई दिल्ली।  इस साल अमेरिका के शिकागो में 17 से 20 जुलाई तक होने वाले स्पेशल ओलम्पिक यूनिफाइड फुटबाल कप में इस बार 14 भारतीय एथलीट हिस्सा लेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पेशल ओलम्पिक यूनिफाइड फुटबाल कप के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। 

इस ओलम्पिक में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 16 पुरुष और आठ महिला टीमें हैं। इसमें भारत को ग्रुप-बी में शामिल किया गया है। 

स्पेशल ओलम्पिक भारत इस बार यूनिफाइड फुटबाल महिला टीम इस टूर्नामेंट में भेज रहा है। इसमें भारत के अलावा, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, केन्या, कोरिया, मेक्सिको सहित कुल 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम.सी. मैरीकॉम ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है। 

Tags:    

Similar News