यमन में सऊदी अरब के हवाई हमलों में हुई 136 नागरिकों की मौत: संयुक्त राष्ट्र

 मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से कहा गया है कि यमन में छह दिसंबर से सऊदी अरब के नेतृत्व की गठबंधन सेना द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों में 136 नागरिकों की मौत हो गई;

Update: 2017-12-20 11:23 GMT

जेनेवा।  मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से कहा गया है कि यमन में छह दिसंबर से सऊदी अरब के नेतृत्व की गठबंधन सेना द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों में 136 नागरिकों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय के प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले के हवाले से बताया, "हम यमन में हाल ही में हवाई हमलों में मृतकों की संख्या बढ़ने पर चिंतित हैं।"

सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना ने 13 दिसंबर को सात हवाई हमले किए थे, जिसमें सना के शॉब जिले में सैन्य पुलिस परिसर नष्ट हो गया था। इसके साथ ही जेल इमारत और जेल यार्ड भी नष्ट हो गया था। इसमें 45 लोगों की मौत हो गई थी और 53 घायल हो गए थे।

Tags:    

Similar News