नीदरलैंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 134 लोगों की मौत

नीदरलैंड में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' से 134 लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2020-04-02 10:00 GMT

एम्सटर्डम  । नीदरलैंड में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस 'कोविड 19' से 134 लोगों की मौत हो गयी है और 1019 नए मामलों के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13,614 पर पहुंच गयी है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए राष्ट्रीय संस्थान ने बुधवार को यह जानकारी दी। संस्थान की तरफ से जारी ताजा जानकारी के अनुसार देश में अबतक 13,614 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है।

सरकार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उठाये गए क़दमों को 28 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

सरकार की तरफ जारी दिशा-निर्देशों में लोगों को कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाये रखने के लिए कहा गया है और लोगों को घरों में रहने के लिए ही कहा जा रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये सभी स्कूल, जिम, स्पोर्ट्स क्लब, रेस्ट्रॉरेंट्स को भी बंद करा दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News