औरैया में 132 पेटी देशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में औरैया के करमपुर क्षेत्र से पुलिस और आबकारी निरीक्षक ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक स्थान पर छापा मारकर 132 पेटी देशी शराब बरामद की
By : एजेंसी
Update: 2019-08-15 17:08 GMT
औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया के करमपुर क्षेत्र से पुलिस और आबकारी निरीक्षक ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक स्थान पर छापा मारकर 132 पेटी देशी शराब बरामद की। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सूचना के बाद आज पुलिस ने आबकारी निरीक्षक भीम कुमार तिवारी के साथ करमपुर में देशी शराब के ठेके पर छापा मारा । मौके से 132 पेटी (5940 पैवे) अवैध देशी शराब बरामद की। जिसकी कीमत लगभग 62000 रूपया है । उन्होंने बताया कि मौके हरदोई निवासी राकेश और औरैया निवासी विनीत मिश्रा उर्फ अभिषेक तथा विमल को गिरफ्तार किया।
इस सिलसिले में मामला दर्जकर पकड़े गये लोगों जेल भेज दिया गया है।