अफगानी सेना की इस कार्रवाई में 13 आतंकवादी ढेर
अफगानिस्तान में फरयाब प्रांत के अलमार जिले में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में 13 आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-05 13:03 GMT
मैमना । अफगानिस्तान में फरयाब प्रांत के अलमार जिले में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में 13 आतंकवादी मारे गये।
सेना के प्रवक्ता ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को अलमार जिले में तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ा और उनके ठिकानों तथा हथियारों के जखीरे को नष्ट कर दिया। सेना की इस कार्रवाई में 13 आतंकवादी मारे गये।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अभियान के दौरान सेना ने जवानों के हताहत के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। दूसरी तरफ तालिबान समूह ने रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।