यूपी में पांच डीएम समेत 13 आईएएस के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने बस्ती के जिलाधिकारी समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।;

Update: 2019-10-12 13:21 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने बस्ती के जिलाधिकारी समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 13 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारी भी इधर से उधर किये गये हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात किये गये इस फेरबदल में बस्ती के डीएम और एसपी बदले गये हैं। माना जाता है कि बस्ती में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कबीर तिवारी की हत्या के बाद भड़की हिंसा को काबू करने मेें हुये विलंब का खामियाजा डीएम माला श्रीवास्तव और एसपी पंकज कुमार को भुगतना पडा। बस्ती के अलावा जौनपुर, बदायूं, गाजीपुर और श्रावस्ती के जिलाधिकारी बदले गये हैं।

उन्होने बताया कि बस्ती की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आइटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग बनाया गया है जबकि प्रबंध निदेशक पश्मिांचल विद्युत वितरण निगम आशुतोष निरंजन बस्ती के नये डीएम होंगे। बस्ती के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को बस्ती भेजा गया है। वहीं गाजियाबाद नगर के एसपी श्लोक कुमार को इसी पद पर हमीरपुर भेजा गया है।


Full View

Tags:    

Similar News