कांगो के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में आईटीबीपी का 12वां दस्ता रवानगी के लिए तैयार
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के चार महिला कार्मिकों सहित 140 सदस्यीय 12वां दस्ता बुनिया प्रजातांत्रिक गणराज्य कांगों के बुनिया में तैनाती के लिए रवानगी के लिए तैयार है;
नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के चार महिला कार्मिकों सहित 140 सदस्यीय 12वां दस्ता बुनिया प्रजातांत्रिक गणराज्य कांगों के बुनिया में तैनाती के लिए रवानगी के लिए तैयार है।
आईटीबीपी मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में बल के महानिदेशक आरके पचनंदा ने दस्ते को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी और बल की विभिन्न यूनिटों के अनुभवी पदाधिकारियों के अनुभव सुने व उन्हें भी इस दस्ते में शामिल किया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ मिशन में तैनाती हेतु इस दस्ते के सभी पदाधिकारियों को यूएन सिवपोल, आईटीबीपी परिसर तिगड़ी में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दस्ते का नेतृत्व पवन मलिक, सेनानी द्वारा किया जा रहा है।
यूएन की अनिवार्ययता के अनुसार आईटीबीपी दस्ते को वहां पर यूएन स्टाफएवं संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं स्थानीय जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए गश्त, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन, त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैयार रखना, स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त गश्त करना एवं एमओएनयूसी मुख्यालय द्वारा सौंपी गई कोई भी अन्य ऑपरेशनल ड्यूटी का संपादन करना। बुनिया, प्रजातांत्रिक गणराज्य कांगो में तैनात आईटीबीपी दस्ते के द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया जा रहा है।
आईटीबीपी दस्ता इस गणराज्य में सद्भावना के दायित्वों को भी उत्कृष्ट ढंग से निभाते हुए स्थानीय जनता को मुफ्त चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध करवाता है। इस 12वें दस्ते के कांगो तैनात होने के उपरांत माह फरवरी, 2017 से वहां तैनात 11वां दस्ता लगभग एक वर्ष का अपना सफलतम कार्यकाल पूर्ण करने के उपरांत स्वदेश रवाना हो जाएगा।