आठ केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से अब तक 1,26,712 संक्रमित

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 1,26,712 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है;

Update: 2020-07-13 11:17 GMT

नयी दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 1,26,712 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है, जो देश में अब तक इस संक्रमण से प्रभावित हुई देश की कुल आबादी का लगभग 14.43 प्रतिशत है।

केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से सबसे बुरी स्थिति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की है, यहां पर इस संक्रमण से अब तक 112,494 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद इस जानलेवा विषाणु ने सबसे अधिक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10,513 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। वहीं पुड्डुचेरी में 1418, लद्दाख में 1086, चंडीगढ़ में 559, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में 479 और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 163 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,701 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 878,254 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से 23,174 लोगों की मौत हुई है तथा 553,471 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 301,609 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य.........................सक्रिय .....ठीक हुए....मौत......संक्रमित

अंडमान-निकोबार-------70-------- 93-----0-------163

आंध्र प्रदेश----------13428-----15412---328----29168

अरुणाचल प्रदेश--------219------ -138-----2-------359

असम---------------5610-----10426----35-----16071

बिहार---------------5001------11498---143-----16642

चंडीगढ़---------------134--------417-----8-------559

छत्तीसगढ़-------------887-------3153----19------4059

दादरा- नगर हवेली,

दमन- दीव -----------234--------245-----0-------479

दिल्ली--------------19155-----89968--3371----112494

गोवा-----------------952-------1487----14------2453

गुजरात-------------10613------29162--2045----41820

हरियाणा-------------4956------15983----301----21240

हिमाचल प्रदेश---------273--------929------11------1213

जम्मू कश्मीर------ --4355-------5979-----179-----10513

झारखंड-------------1418-------2308------30-----3756

कर्नाटक-----------22750------15409-----684----38843

केरल--------------3747-------4095------ 31-----7873

लद्दाख --------------157--------928--------1-----1086

मध्य प्रदेश----------4103------12876------653----17632

महाराष्ट्र----------103813-----140325----10289--254427

मणिपुर--------------713---------896--------0-----1609

मेघालय -------------238----------66--------2------306

मिजोरम------------- 81----------150--------0-------231

नागालैंड------------447----------27--------​​0--------774

ओडिशा------------4307-------8750--------64-----13121

पुड्डुचेरी------------- 661---------739--------18------1418

पंजाब-------------2230--------5392-------199------7821

राजस्थान-----------5779-------18103-------510-----24392

सिक्किम-------------72-----------81---------0--------153

तमिलनाडु---------46972-------89532------1966----138470

तेलंगाना-----------11833-------22482-------356-----34671

त्रिपुरा---------------631---------1421---------2------2054

उत्तराखंड---------- -704----------2786-------47------3537

उत्तर प्रदेश---------12208--------23334------934-----36476

पश्चिम बंगाल--------10500-------18581-------932----30013

राज्यों को पुनः सौंपे

गये मामले -----------2358----------0-----------0-----2358

कुल ----------301609----553471----23174--878254
 

Full View

Tags:    

Similar News