इजरायल में कोरोना के 1258 नए मामले, कुल संक्रमित 91080
इजरायल में कोरोना वायरस के 1258 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 91080 हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-15 12:48 GMT
यरुशलेम । इजरायल में कोरोना वायरस के 1258 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 91080 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि 14 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 665 पहुंच गयी है जबकि 783 मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती है जिसमें से 375 की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस बीच 2219 मरीज के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66965 हो गयी है जबकि यहां फिलहाल 23450 सक्रिय मामले है।
प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ मंत्रालय की ओर से संयुक्त बयान के अनुसार खुली जगह में 30 लोगों के इकट्ठा होने की मंजूरी है। इंडोर में 80 स्कावयर तक 10 लोग जबकि बड़े इंडोर क्षेत्र में 20 लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत है।