क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर 1.25 लाख की ठगी

  क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपए ठगी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है;

Update: 2018-05-14 13:53 GMT

कोरबा।  क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपए ठगी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एनटीपीसी दर्री में निवासरत तांत्रिक प्रसाद राठौर पिता हेतराम राठौर 52 वर्ष के पास गत 3 मई को अज्ञात मोबाइल नं. 7860852264 से कॉल आया। मोबाइलधारक ने उसे बताया कि उसका क्रेडिट कार्ड बन गया है। जिस पर तांत्रिक प्रसाद ने 1 माह पूर्व क्रेडिट कार्ड बनने की जानकारी दी।

 जिस पर अज्ञात युवक ने वेरिफिकेशन किए जाने की बात कहते हुए गुप्त नंबर बताने की बात कही। तांत्रिक प्रसाद ने जैसे ही गुप्त नंबर अज्ञात नंबर के व्यक्ति को दिया। कुछ मिनट बाद उसके एकाऊंट से 50 हजार रुपए निकाले गए। फिर कुछ मिनट बाद 25-25 हजार रुपए एकाऊंट से निकाले गए। रुपए निकालने की जानकारी तांत्रिक प्रसाद के मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला। 

एकाएक एकाऊंट से रुपए निकाले जाने से तांत्रिक प्रसाद को आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ है। तत्काल वह बैंक जाकर क्रेडिट कार्ड ब्लाक कराया। ठगी करने बाद जिस नंबर से फोन किया गया था। कुछ घंटे के बाद मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ हो गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर दर्री पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ अपराध क्र. 160/18 आईटी 66 डी, 2008 की धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साइबर पुलिस की टीम आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसका लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News