हरियाणा में कोरोना के 120 और मामले

हरियाणा में आज कोरोना के 120 नये मामले सामने आये हैं और इसीके साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4972 और महामारी से प्रभावित कुल मामलों की संख्या 12583 हो गई;

Update: 2020-06-26 14:54 GMT

चंडीगढ़  । हरियाणा में आज कोरोना के 120 नये मामले सामने आये हैं और इसीके साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 4972 और महामारी से प्रभावित कुल मामलों की संख्या 12583 हो गई है।

हरियाणा सरकार के सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सामने आये कोरोना पॉजिटिव मामलों में 55 गुरुग्राम से, 24 भिवानी से, 15 रोहतक से, नौ झज्जर से, छह नूंह से, पांच यमुनानगर से, चार जींद से और एक-एक पंचकुला से शामिल हैं।

बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना संक्रमित 33 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 14 यमुनानगर से, आठ पलवल से, चार कुरुक्षेत्र से , तीन नूंह से, और दो-दो भिवानी व झज्जर से हैं।
प्रदेश में अब तक 198 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है जबकि 7413 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News