12 महिलाओं का दल सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के लिए दिल्ली रवाना

इस प्रशिक्षण में आने-जाने, रहने-खाने, प्रशिक्षण व शैक्षणिक भ्रमण का सारा खर्च भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा वहन किया जाता है;

Update: 2018-12-16 15:07 GMT

दल्लीराजहरा। बालोद जिला सहकारी संघ के तत्वाधान में जिले की 12 महिलाओं का दल सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के लिए शनिवार को नई दिल्ली रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रवाना हुए इस दल को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष लखन लाल साहू, बालोद जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष  झुनमुन गुप्ता, डौंडी लोहारा विपणन सहकारी समिति के अध्यक्ष चेमन देशमुख ने सम्मान के साथ रवाना किया।

बालोद जिला सहकारी संघ द्वारा इस दल को लंच पैकेट, नाश्ता पेकेट, फाइल फोल्डर, राइटिंग पैड व पेन देकर रवाना किया गया। इस दल में राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति की 10 महिलाएं तथा अन्य समिति की दो महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं 17 से 19 दिसंबर तक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली मैं आयोजित तीन दिवसीय सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण मैं शामिल होंगीं।

इस प्रशिक्षण में आने-जाने, रहने-खाने, प्रशिक्षण व शैक्षणिक भ्रमण का सारा खर्च भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा वहन किया जाता है। इस अवसर पर राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति प्रबंधक किर्ती साहू, विदेशी राम साहू व प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के परिजन उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के दल में सर्व श्रीमती सरस्वती कोरी, निर्मला यादव, विशाखा ठाकुर, तीरथ मानिकपुरी, शांति श्रीवास, अंजनी साहू, भानु देवांगन, उत्तरा यादव, नीलम ठाकुर, भगवती देवांगन, देवकी बाई साहू, पुष्प लता बघेल हैंं।

Full View

Tags:    

Similar News