इराक में सुरक्षाबलों के अभियान में 12 आतंकवादी ढेर

इराकी सुरक्षाबलों (आईएसएफ) ने आज अनबार और सलादीन प्रांत में अभियान चलाए जिसमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों समेत कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए।

Update: 2019-09-26 10:16 GMT

काहिरा । इराकी सुरक्षाबलों (आईएसएफ) ने आज अनबार और सलादीन प्रांत में अभियान चलाए जिसमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों समेत कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए।

आईएसएफ के प्रेस कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। आईएसएफ ने अनबार प्रांत के उत्तरी और सलादीन प्रांत के पश्चिमी क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान चलाए। वक्तव्य के मुताबिक मारे गए 12 आतंकवादियों में सात इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी थे।

गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट के 2017 में इराक से सफाए की घोषणा के बाद सुरक्षाबल निरंतर अभियान चला रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News