अफगानिस्तानी सेना के हवाई हमलों में 12 तालिबानी आतंकी ढेर

उत्तरी बदख्शां, फरयाब और सारी पुल प्रान्त में सोमवार को तालिबान ठिकानों पर अफगानिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने हमला कर 12 आतंकियों को मार गिराया;

Update: 2018-02-05 16:45 GMT

काबुल।  उत्तरी बदख्शां, फरयाब और सारी पुल प्रान्त में सोमवार को तालिबान ठिकानों पर अफगानिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने हमला कर 12 आतंकियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सेना के प्रवक्ता नस्रतुल्लाह जमशीदी ने कहा कि सरकारी बलों ने बदख्शां प्रांत के वारदोज जिले में तालिबान ठिकाने को बम विस्फोट कर तबाह कर दिया जिसमें छह आतंकी मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, लड़ाकू विमानों ने फरयाब जिले के शिरिन तगब में तालिबान ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए।

सारीोुल प्रांत के संगचरक जिले में दो और आतंकियों को मार गिराया गया। 

बमबारियों में कई आतंकी घायल हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों के लड़ाकू विमान संकटग्रस्त देश में दुश्मनों के ठिकानों को निशाना बनाना जारी रखेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News