डीजल चोरी के मामले में रोडवेज के 12 चालक बर्खास्त

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राज्य सड़क परिवहन निगम में डीजल चोरी के मामले में 34 संविदा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।;

Update: 2020-09-24 11:45 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राज्य सड़क परिवहन निगम में डीजल चोरी के मामले में 34 संविदा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि परिवहन निगम ने डीजल चोरी के मामले में 34 संविदा कर्मियों पर कार्रवाई की है जिनमें चारबाग डिपो के 12 संविदा ड्राइवर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया वहीं कैसरबाग डिपो के 19 ड्राइवरों को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

उन्होने बताया कि इसके साथ ही कैसरबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा को सात महीने तक डीजल चोरी करने वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई न करने के लिए नोटिस दिया गया है। उनसे सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है ।

Full View

Tags:    

Similar News