जैसलमेर में  पिकअप पलटने से 12 श्रद्धालु घायल

राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट जाने से पांच महिलाओं सहित 12 लोगा घायल हो गये;

Update: 2018-08-30 11:30 GMT

जयपुर । राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट जाने से पांच महिलाओं सहित 12 लोगा घायल हो गये ।

हादसे में घायल हुये लोगों को पोकरण के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार कल रात कुछ लोग तनोट माता के दर्शन कर रामदेवरा जा रहे तभी सेलवी गांव के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी ।

जिसमें सवार पांच महिलाएं सहित 12 लोग घायल हो गये । बताया जाता है कि सभी घायल पेशे से हलवाई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पिकअप से निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

Tags:    

Similar News