कोलंबिया में विमान दुर्घटना में 12 लोगों की मौत

कोलंबिया में शनिवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार सभी 12 यात्रियों की मौत हो गई;

Update: 2019-03-10 11:59 GMT

बोगोटा । कोलंबिया में शनिवार को एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार सभी 12 यात्रियों की मौत हो गई। यह जानकारी देश के नागरिक विमानन विभाग की विशेष प्रशासनिक इकाई ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विमान की पहचान विलाविसेंसियो शहर के हवाईअड्डे पर पंजीकृत डगलस डीसी-3 के रूप में हुई है।

नागरिक विमानन एजेंसी ने ट्वीट किया, "हमें सैन जोस डेल गुआविएर और विलाविसेंसियो के बीच चलने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुख है।"

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि विमान ने दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ ही समय पहले आपातकाल की घोषणा की थी।

कहा जा रहा है कि विमान में नौ यात्री तथा पायलट दल के तीन सदस्य थे। यात्रियों में दक्षिण-पूर्वी प्रांत वौप्स में स्थित एक नगर निगम के महापौर भी थे।

एजेंसी ने कहा कि प्रशासन ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News