टेक्सास में बस और ट्रक की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में बस और ट्रक में टक्कर हो गयी जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं;

Update: 2017-03-30 11:38 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के टेक्सास में बस और ट्रक में टक्कर हो गयी जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं। टेक्सास के जनसुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कल यह घटना सैन अनटोनियो से 75 मील पश्चिम में गार्नर स्टेट पार्क के बाहर चर्च की एक बस और एक पिकअप ट्रक के बीच टक्कर हो गयी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी है।

उन्होंने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि मरने वालों में ट्रक में सवार लोग भी थे या चर्च की बस में सवार 14 लोगों में से ही है। दुर्घटना की तस्वीर और वीडियो में ट्रक और बस का अगला हिस्से का बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है। 
 

Tags:    

Similar News