जम्म-कश्मीर में कोविड से और 12 मौतें, 774 नए मामले आए
रविवार को जम्मू-कश्मीर में कुल 774 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड संक्रमण के प्रसार में गिरावट जारी रही;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-14 01:12 GMT
श्रीनगर। रविवार को जम्मू-कश्मीर में कुल 774 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड संक्रमण के प्रसार में गिरावट जारी रही। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग में 229 मामले और सात मौतें सामने आईं, और कश्मीर संभाग में 545 मामले और पांच मौतें हुईं, जबकि 1,965 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
जम्मू कश्मीर में अब तक 307,412 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 288,145 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,186 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
जम्मू-कश्मीर में 15,081 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 5,546 जम्मू डिवीजन से और 9,535 कश्मीर डिवीजन से हैं।