उत्तर प्रदेश में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 4 कप्तान सहित 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं;

Update: 2019-12-04 03:12 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को 4 कप्तान सहित 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कानपुर नगर की पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) रवीना त्यागी को कानपुर में सीबीसीआईडी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अपर्णा गुप्ता कानपुर (दक्षिण) की नयी पुलिस अधीक्षक होंगी। इसके अलावा अशोक कुमार (तृतीय) जौनपुर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। अभी तक रवि शंकर छवि यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें वूमेन पावर लाइन में तैनाती दी गई है।

सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा अंकुर अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक-प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर गौतमबुद्घनगर बनाया गया है। जबकि आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक आंबेडकरनगर बनाया गया है। अमित कुमार प्रथम को पुलिस अधीक्षक हरदोई तथा विक्रांतवीर को पुलिस अधीक्षक उन्नाव बनाया गया है। माधव प्रसाद वर्मा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव से हटाकर पुलिस अधीक्षक यूपी 112 लखनऊ बनाया गया।

वीरेंद्र कुमार मिश्र को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से हटाकर पुलिस अधीक्षक सतर्कता उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। कमलेश्वरी चंद्र को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण विद्यालय, मेरठ बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद अदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखनऊ में तैनात किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News