इंडोनेशिया में कोरोना के 1,198 नये मामले, 34 और संक्रमितों की मौत

 इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,198 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,010 हो गई;

Update: 2020-06-28 20:12 GMT

जकार्ता।  इंडोनेशिया में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,198 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,010 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी एचमेड युरियांटो ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडानेशिया में एक दिन में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,754 हो गई है।

उन्होंने बताया कि 1,027 और कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद अब तक ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 22,936 हो गई है।
युरियांटो ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच प्रांतों- जकार्ता, सेंट्रल जावा, ईस्ट जावा, साउथ कालीमंटन और साउथ सुलावेसी- में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गये हैं।
 

Full View


 

Tags:    

Similar News