पंजाब में 882 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 1198 बूथ स्थापित
पंजाब में जालंधर जिले में 30 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में 784456 मतदाता 882 ग्राम पंचायतों का चुनाव करेंगे
By : एजेंसी
Update: 2018-12-27 18:26 GMT
जालंधर। पंजाब में जालंधर जिले में 30 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में 784456 मतदाता 882 ग्राम पंचायतों का चुनाव करेंगे।
जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज ताया कि ज़िला प्रशाशन की ओर से शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान के लिए पुख़्ता प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने बताया कि 882 ग्राम पंचायतों के मतदान के लिए 1198 बूथ स्थापित किये गए हैं जिन पर कुल 784456 वोटर उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे। इनमें 408300 पुरुष, 376150 स्त्री और 6 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं।
शर्मा ने बताया कि चुनाव के लिए 91 रिटर्निंग अफसरों और सहायक रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति की गयी हैं। मतदान 30 दिसंबर को प्रातःकाल आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा और इस उपरांत इसी दिन वोटों की गणना होगी।