हैदराबाद जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में 11 महीने के बच्चे की मौत
कतर की राजधानी दोहा से हैदराबाद आ रहे कतर एयरवेज के विमान में आज तड़के 11 माह के एक शिशु की सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-26 15:12 GMT
हैदराबाद। कतर की राजधानी दोहा से हैदराबाद आ रहे कतर एयरवेज के विमान में आज तड़के 11 माह के एक शिशु की सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार अर्नव वर्मा अलुरी को यात्रा के दौरान बार-बार सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
विमान जैसे ही शमसाबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, अर्नव को अपोलो मेडिकल केन्द्र ले जा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।