उत्तराखंड :बस हादसे में 10 लोगों की मौत,13 घायल
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज एक बस गहरी खाई में गिर गयी जिससे उस पर सवार 11 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये;
नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज एक बस गहरी खाई में गिर गयी जिससे उस पर सवार 11 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य घायल हो गये।
पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को रामनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
बस भतरौंजखान से रामनगर आ रही थी कि सल्ट क्षेत्र में टोटाम के पास गहरी खाई में गिर गयी। इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 13 अन्य घायल हो गये हैं।
रामगनर चिकित्सालय में मौजूद उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के महासचिव प्रभात घ्यानी ने बताया कि 11 घायलों को रामनगर अस्पताल लाया गया है।
#Uttarakhand: 10 people dead after a bus fell into a gorge near Totam on Ramnagar-Almora road; Rescue operation is underway. pic.twitter.com/5z5iOywjdM
घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। एसडीआरएफ, पुलिस और गांव वालों की मदद से घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया।
बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
पुलिस महानिरीक्षक पूरण सिंह रावत और अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये हैं। अन्य अधिकारी भी मौके पर तैनात हैं और बचाव तथा राहत कार्य में जुटे हैं।