दिल्ली में खराब मौसम के कारण नहीं उतर पाई 11 उड़ानें
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार शाम तीन बजे से पांच बजे के बीच और रात आठ बजे के बाद आंधी और बारिश के कारण 11 उड़ानें नहीं उतर पाई;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-17 23:52 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार शाम तीन बजे से पांच बजे के बीच और रात आठ बजे के बाद आंधी और बारिश के कारण 11 उड़ानें नहीं उतर पाई।
दिल्ली हवाई अड्डे का परिचालन करने वाली कंपनी डायल के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज 11 उड़ानों को खराब मौसम के कारण दिल्ली की बजाय आसपास के हवाई अड्डों पर भेजना पड़ा। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना प्राप्त होने तक दिल्ली में खराब मौसम बना हुआ था और कई विमान उतरने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इस कारण विमानों के उतरने में देरी हो रही थी।