लाखों की सट्टा-पट्टी सहित 11 सटोरिए पकड़ाए
शहर में चल रहे सट्टा के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही कर बीती शाम 11 सटोरियों को धर दबोचा, जिससे सटोरियों में हडकंप मचा हुआ है;
रायगढ़। शहर में चल रहे सट्टा के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही कर बीती शाम 11 सटोरियों को धर दबोचा, जिससे सटोरियों में हडकंप मचा हुआ है। थाना कोतवाली/चौकी जूटमिल थाना क्षेत्र में की गई है।
पुलिस अधीक्षक बी.एन.मीणा के कुशल नेतृत्व में जिले के पुलिस बल ने कानून व्यवस्था बनाये रखने, अपराधों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही सहित अन्य छोटे-बडे मामलों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिये सराहनीय सक्रियता दिखलाई है । श्री मीणा द्वारा शहरवासियों से कईर् बार अपील किया गया है कि जुआ, सट्टा सहित अन्य विधि विरूद्ध कार्यों की सीधी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को प्रदान करें । इसी क्रम में शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा कुछेक स्थानों पर खाईवालों द्वारा सट्टा पट्टी लिखे जाने की जानकारी दिये, जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान के सुपरवीजन में विशेष दलों का गठन किया गया, जिसमें क्राईम ब्रांच, थाना कोतवाली एवं जूटमिल के अधिकारी/ कर्मचारियों सहित प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. अशोक वाडेगांवकर थे।
अलग-अलग दलों का प्रभारी बनाकर छापेमारी की कार्यवाही की गई। सटोरियों द्वारा ग्राहकों को मोबाईल पर पूरी सुविधा दी जा रही थी, ग्राहकों के लिये बिछात की व्यवस्था, पानी के कैन, डिस्पोजल गिलास, गुटखे और सिगरेट सहित व्यसन के इंतजाम भी किए थे। सट्टे की कार्यवाही में थाना कोतवाली में 09 प्रकरण तथा चौकी जूटमिल में 02 प्रकरण बनाये गये हैं ।
मीणा द्वारा कार्यवाही में लगी टीम को बधाई देते हुये सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये है साथ ही अगामी अपराध समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों के कार्य की समीक्षा की जावेगी, संतोषजनक कार्यवाही नहीं पाये जाने पर कार्यवाही की जावेगी, बताया गया है । श्री मीणा ने यह भी बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही आने वाले दिनों में निरंतर जारी रहेगी बताया गया है ।