महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) बोर्ड की परीक्षाएँ सोमवार को स्थगित करने की घोषणा की;

Update: 2021-04-13 06:30 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) बोर्ड की परीक्षाएँ सोमवार को स्थगित करने की घोषणा की है।

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का स्वास्थ्य प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा मई के अंत में और 10वीं की परीक्षा जून माह में होगी। स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और परीक्षाओं की तारीख जल्द ही घोषित की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News