निकाय चुनावों में नाम वापसी के बाद 10161 अभ्यर्थी मैदान में

छत्तीसगढ़ में चल रहे निकाय चुनावों में नाम वापसी के बाद अब 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं।एक हजार 458 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए हैं।सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं ।;

Update: 2019-12-10 17:27 GMT

रायपुर । छत्तीसगढ़ में चल रहे निकाय चुनावों में नाम वापसी के बाद अब 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं।एक हजार 458 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए हैं।सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं ।

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब बिलासपुर जिलें में 735, मुंगेली में 214, कोरबा में 584, रायगढ़ में 554, सूरजपुर में 253, बलरामपुर में 213, सरगुजा में 214, कोरिया में 445, जशपुर में 254, रायपुर में 836, बलौदाबाजार में 584 में उम्मीदवार शेष है।

इसी प्रकार गरियाबंद में 242, महासमुंद में 396, धमतरी में 370, बेमेतरा में 322, दुर्ग में 596, बालोद में 455, राजनांदगांव में 520, कबीरधाम में 332, कोंडागांव में 164, बस्तर में 220, नारायणपुर में 49, कांकेर में 261 दंतेवाड़ा में 278, सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News